बेंगलुरू। गौरी लंकेश की हत्या में शुरू से ही हिन्दूवादी संगठनों का नाम आता रहा है. तो हिन्दूवादी संगठन के लोग भी गौरी लंकेश को लेकर अपनी तल्खी अपने बयानों से सामने रखते रहे हैं. अब हिन्दूवादी संगठन श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने मृत पत्रकार गौरी लंकेश को लेकर एक विवाद बयान दिया है. प्रमोद मुतालिक ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की तुलना कुत्ते की मौत से कर डाली. श्रीराम सेना प्रमुख ने यह बयान कर्नाटक के बेंगलुरू में एक सभा के दौरान दी.
हर छोटी बड़ी बात पर ट्विट करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गौरी लंकेश की हत्या पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. इसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई. सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने पीएम मोदी पर इसको लेकर सवाल भी उठाए थे. ऐसा ही सवाल सामने आने पर प्रमोद मुतालिक ने कहा, “महाराष्ट्र में दो और कर्नाटक में दो हत्याएं कांग्रेस के वक्त हुई हैं. लेकिन फिर भी कोई कांग्रेस की विफलताओं की बात नहीं कर रहा बल्कि इसकी जगह यह कहा जा रहा है कि पीएम मोदी इस पर शांत क्यों हैं? पीएम मोदी अपनी प्रतिक्रिया दें? क्या आप चाहते हैं कि पीएम मोदी हर कुत्ते की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दें?”
इस बयान के सामने आने के बाद विवाद बढ़ता देख प्रमोद मुतालिक ने बाद में इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी कोई सीधी तुलना नहीं की है. मुतालिक ने अपनी सफाई में कहा कि राज्य में कांग्रेस की सत्ता है, लेकिन बुद्धिजीवी पीएम मोदी पर उंगली उठा रहे हैं. उनके संगठन का गौरी लंकेश से वैचारिक मतभेद था, ‘लेकिन हम इतने नीचे नहीं गिर सकते कि किसी की हत्या कर दें.
Read Also-एक साल में चार गुणा बढ़ी मैला ढोने वालों की संख्या
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।