नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आपको भी अंग्रेजी बोलना भारी पड़ सकता है. जी हां, दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक ऐसा हीं मामला सामने आया है. एक 22 वर्षीय लड़के की 5 लोगों ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी. ऐसा उन्होंने इसलिए किया कि क्योंकि वो अपने दोस्त के साथ अंग्रेजी में बात कर रहा था. घटना तब हुई जब वह अपने दोस्त को नई दिल्ली के कनॉट प्लेस के फाइव स्टार होटल छोड़ने गया था.
दरअसल नोएडा का रहने वाला वरुण गुलाटी कनॉट प्लेस के एक फाइव स्टार होटल में अपने दोस्त अमन को छोड़ने गया था. जब होटल से वरुण वापस लौट रहा था तो पांच लोगों ने उसे घेर लिया. वे नशे में थे. उन्होंने उससे पूछा कि तुम इंग्लिश क्यों बोल रहे थे? इसके बाद दोनों तरफ से लगातार बहस होने लगी. मौका पाते हीं उन्होंने गुलाटी पर हमला बोल दिया. हमले में वरुण को काफी चोटें भी आई. हमला करने वाले सारे आरोपी एक गाड़ी से भाग निकले लेकिन गुलाटी ने अपनी सूझबूझ से उनके गाड़ी का नंबर नोट कर लिया .
वरुण किसी तरह उस हालत में पुलिस स्टेशन पहुंचा और उन बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज कराई. बहरहाल नंबर प्लेट के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन बाकी दो आरोपियों की तलाश अब भी जारी है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
