नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की दिल्ली प्रदेश इकाई को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली में सक्रिय शिवसेना के नेताओं ने बहुजन समाज पार्टी में आस्था जताते हुए बसपा ज्वाइन कर लिया. सोमवार 8 अक्टूबर को दर्जन भर से ज्यादा शिवसैनिकों ने शिवसेना छोड़ कर बसपा की सदस्यता ली.
प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह ने ‘दलित दस्तक’ को इसकी जानकारी देते हुए खुशी जताई. उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदेश के सभी पदाधिकारी प्रदेश में लगातार पार्टी को बढ़ाने में लगे हैं. इन्हीं कोशिशों की बदौलत पार्टी लगातार लोगों को जोर रही है. शिवसेना से बसपा में शामिल नेताओं के बारे में उन्होंने कहा कि सभी ने बसपा की सदस्यता लेते हुए पार्टी की नीतियों में यकीन जताया है और 2019 में बहन कु. मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है.
Read it also-ईवीएम पर दिल्ली में राष्ट्रीय सेमिनार में उठे अहम सवाल
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये आप हमें paytm (9711666056) कर सकतें हैं।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।