
नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के सेंट मोरित्ज में शाहिद अफरीदी रॉयल्स इलेवन और सहवाग डायमंड्स इलेवन के बीच हुए मैच को शाहिद की टीम ने जीत लिया. मैच के बाद प्रशंसक शाहिद अफरीदी से मिलने को बेताब हो गए. इनमें पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के अलावा भारतीय क्रिकेट फैंस भी थे. इस दौरान दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कुछ ऐसा किया कि भारतीय क्रिकेट के फैंस भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. अफरीदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
यह आइस सीरीज अल्पाइन पर्वत श्रेणियों की जमी हुई सेंट मोरित्ज झील पर कृत्रिम रूप से तैयार की गई पिच पर खेली गई. कड़ाके की ठंड के बावजूद यहां पहुंचे दर्शकों में जबर्दस्त जोश देखने को मिला. इस दौरान अपने-अपने चहेते खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने के अलावा उनके ऑटोग्राफ लेने का भी दौर चला.
इस दौरान इंडियन फैंस तिरंगा लेकर खड़े दिखे. अफरीदी जैसे ही उनकी ओर बढ़े वैसे ही उनकी नजर तिरंगे की ओर गई. तिरंगा अधखुला था. शाहिद इसे देख खुद को रोक नहीं पाएं और उन्होंने कहा- ‘फ्लैग सीधा करो’ और इसके बाद ही फोटो खिंचवाई. शाहिद के इस रवैये की खूब तारीफ हो रही है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।