शहीद जवानों के लिए आगे आया SBI

नई दिल्ली। जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर देशभर में गम और गुस्‍से का माहौल है. देश के अलग-अलग हिस्‍सों से पाकिस्‍तान को सबक सिखाने की मांग हो रही है. वहीं शहीद जवानों के परिजनों के मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने विशेष पहल की है. इसके तहत शहीद जवानों के परिवार का लोन माफ कर दिया गया है. इसके अलावा सैनिकों की बीमा राशि परिजनों को देने के लिए भी बड़ा कदम उठाया गया है. आइए जानते हैं कि एसबीआई की ओर से शहीद जवानों के परिजनों के लिए कौन-कौन से बड़े ऐलान किए गए हैं.

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शहीद 23 सैनिकों ने बैंक से अलग-अलग तरह का लोन लिया था. एसबीआई ने सभी लोन की बकाया राशि को तत्काल प्रभाव से माफ करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा बैंक की ओर से शहीद सैनिकों के परिजनों को बीमा की रकम जारी करने में तेजी लाने को कहा गया है.

दरअसल, सभी शहीद जवान डिफेंस सैलरी पैकेज के तहत बैंक के ग्राहक थे. इसके तहत बैंक हर रक्षा कर्मियों को 30 लाख रुपये का बीमा उपलब्ध कराता है. ऐसे में जवान के शहीद होने या घायल होने की स्थिति में उनके परिजनों को रकम दी जाती है. लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है. एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, ‘हमारे देश की सुरक्षा में तैनात रहने वाले जवानों की शहादत झकझोरने वाली है. संकट की इस घड़ी में हम शहीदों के परिवारों के साथ हैं.

Read it also-7 मार्च को पहनना था सेहरा, तिरंगे में लिपटकर आया वह जांबाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.