नई दिल्ली। रोहित वेमुला की आत्महत्या के दो साल बाद आखिरकार उनकी मां राधिका वेमुला ने हैदराबाद विश्वविद्यालय द्वारा दी गई 8 लाख की रकम को स्वीकार कर लिया है. इससे पहले उन्होंने बेटे रोहित वेमुला की मौत के लिए विश्वविद्ययालय को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि कुलपति इन पैसों से उन्हें खरीदना चाहते हैं.
पैसे स्वीकार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले मैंने इसलिए इंकार कर दिया था, क्योंकि मुझे लगा था कि कुलपति मुझे पैसे के बल पर खरीदना चाहते हैं. उस वक्त मुझे मेरे बेटे के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ना ज्यादा जरूरी था. लेकिन बाद में मुझे पता चला कि यह पैसे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के आदेश पर दिया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष पी.एल पुनिया थे. उन्होंने दोहराया कि वह तब तक आराम से नहीं बैठेंगी जब तक अपूर्वाराव को उनके किए गुनाह के लिए सजा नहीं मिल जाती. रोहित वेमुला की मां ने पी.एल पुनिया का धन्यवाद देते हुए कहा कि वो सच के साथ खड़े हुए जबकि उन पर केंद्र सरकार का बहुत दबाव था. गौरतलब है कि हैदराबाद विश्वविद्यालय में पी.एचडी के छात्र रोहित वेमुला ने 17 जनवरी 2016 को आत्महत्या कर ली थी.
करण कुमार

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
