कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार से यूपी के प्रयागराज से गंगा यात्रा के जरिए अपने चुनावी मिशन का आगाज करेंगी. प्रियंका यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी जाएंगी. अपनी पहली चुनावी यात्रा में बीजेपी को घेरने के लिए वह पीएम मोदी के ‘चाय पे चर्चा’ की तर्ज पर ‘बोट पे चर्चा’ का आगाज करेंगी. इसके जरिए वह प्रयागराज के छात्रों के शिष्टमंडल से बात करेंगी. प्रयागराज से वाराणसी तक चुनाव यात्रा को ‘सांची बात, प्रियंका के साथ’ नाम दिया है. प्रियंका रविवार शाम को ही प्रयागराज पहुंच गईं जहां उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार के पैतृक आवास आनंद भवन का दौरा किया.
प्रियंका के तय कार्यक्रम के अनुसार, 18 मार्च को वह सुबह साढ़े नौ बजे मनैया पहुंचेंगी. इसके बाद वह नाव की सवारी करते हुए यात्रा की शुरुआत करेंगी. वह मनैया से सीतामढ़ी तक स्टीमर से यात्रा करेंगी और फिर सीतामढ़ी में ही रात्रि विश्राम करेंगी. संगम के पास छतनाग की बजाय अब प्रियंका मनैया से स्पेशल स्टीमर की सवारी कर यात्रा करेंगी. मनैया निषादों द्वारा बसाया गया गांव है, जो संगम से 10 किमी दूर है.
मनैया से यात्रा शुरू करने से पहले प्रियंका इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों के एक समूह से बात करेंगी. यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया, ‘मैंने उन्हें यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया था लेकिन उनके बिजी शेड्यूल की वजह से अब 15 छात्रों का समूह उनसे नाव पर बातचीत करेगा.’
मनैया से यात्रा शुरू करके प्रियंका दमदमा की ओर जाएंगी. यह गांव गंगा के बांये तट पर स्थित है. वह यहां घाट पर गांव के लोगों से मुलाकात करेंगी. 12 बजे के करीब वह सिरसा गांव के तट पर पहुंचकर गांव का दौरा करेंगी. यहां वह पुलवामा हमले में शहीद महेश कुमार के परिवार से भी मुलाकात करेंगी. इसके बाद प्रियंका अपनी यात्रा की शुरुआत करके हंडिया के लक्षागृह पहुंचेंगी जहां वह स्थानीय लोगों को संबोधित करेंगी.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, दुर्योधन ने कुंती और उनके पुत्रों को मारने की कोशिश की थी. यहां से वह मांडा की ओर जाएंगी और दो बजे वहां पहुंचकर वह स्थानीय लोगों से बातचीत के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. इसके बाद वह सीतामढ़ी जाएंगी, यह जगह सीता से जुड़ी बताई जाती है. प्रियंका इसी जगह पर रात में विश्राम करेंगी. बता दें कि 3 दिन के दौरे पर प्रियंका प्रयागराज से मिर्जापुर, जौनपुर होते हुए वाराणसी जाएंगी. 20 मार्च को प्रियंका वाराणसी में होंगी. इस दौरान वह गंगा की बदहाली पर पीएम मोदी को घेरेंगी.
श्रोत- नवभारत टाइम्स
Read it also-राफेल की फाइल चोरी होना भ्रष्टाचार नहीं राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा – मायावती

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।