नई दिल्ली। हर साल होने वाले इफ्तार के आयोजन को राष्ट्रपति ने बंद करवा दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि करीब एक दशक बाद इस तरह का फैसला लिया है. इससे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन कराते थे. लेकिन अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस साल राष्ट्रपति भवन में इफ्तार पार्टी की मेजबानी नहीं करेंगे.
यह जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से दी गई है. राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने बताया कि पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति ने फैसला लिया था कि करदाताओं के पैसे से राष्ट्रपति भवन में कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं होगा. इसके अनुसार दीपावली, होली, गुरुपर्व और क्रिसमस का भी आयोजन नहीं होगा. राष्ट्रपति भवन पूरे देश के लिए धर्मनिरपेक्ष भाव रखता है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति हर बड़े धार्मिक त्योहार पर देशवासियों को अपनी शुभकामना देते हैं. हालांति एपीजे अब्दुल कलाम के कार्यकाल के दौरान ऐसा नहीं हुआ. कलाम 2002 से 2007 तक राष्ट्रपति रहे थे.
इसे भी पढ़ें-छह दलितों को जलाने वाले दरिंदे की दया याचिका पर राष्ट्रपति…