रीवा। सलमान खान की एक फिल्म आई थी ‘वांटेड’. फिल्म में पुलिस बना महेश मांजरेकर का दिल अपने से कम की उम्र की लड़की पर आ जाता है और फिर वह लड़की को परेशान करने लगता है.
मध्य प्रदेश के रीवा जिले से ऐसी ही एक घटना सामने आई है. मऊगंज थाना प्रभारी महेन्द्र मिश्रा को 15 वर्षीय एक किशोरी को शादी का झांसा देकर उससे बलात्कार करता रहा. मिश्रा की उम्र 45 साल है. 27 जुलाई को मिश्रा ने शादी की बात कहकर लड़की को मऊगंज बुलाया था. यहां एक लॉज में ठहराया और फिर रेप किया. आखिरकार लड़की ने सब्र का बांध टूटने पर इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद मिश्रा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि उसके घर में ही पिछले कई महीने से रेप किया जा रहा था. इस दौरान आरोपी लड़की के पैरेंट्स को एक कमरे में बंद कर देता था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने को गिरफ्तार कर लिया. मऊगंज के अपर सत्र न्यायाधीश मनीष पाटीदार की अदालत में मिश्रा को पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मिश्रा पहले से ही शादीशुदा है. पीड़ित 9वीं क्लास में पढ़ाई करती हैं. रीवा जिला मुख्यालय से मऊगंज करीब 60 किलोमीटर दूर है.
Read it also-मुजफ्फरपुर कांड: पांच साल में 34 लड़कियों के साथ हुआ था रेप
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
