
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग वीडियो लाइव ना हो सका. पीआईबी का यू-ट्यूब चैनल ब्लॉक होने के कारण ऐसा हुआ. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो का यू-ट्यूब चैनल ब्लॉक होने से किसी भी वीडियो को नहीं देख पाएंगे. इस वजह से इस चैनल पर विश्व योग दिवस के कार्यक्रमों का लाइव टेलिकास्ट भी नहीं किया जा सका.
मोदी सरकार की…
वीडियो पर क्लिक करने पर तकनीकी खराबी के चलते एरर मैसेज लिखा आ रहा है कि यह वीडियो प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो से संबंधित है. यह आपके देश में उपलब्ध नहीं है. खबरों के मुताबिक, पीआईबी का आधिकारिक यू-ट्यूब अकाउंट 16 जून से ब्लॉक है और इस वजह से पीआईबी के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है. गौर करने वाली बात यह है कि पीआईबी का यू-ट्यूब चैनल ऐसे समय पर ब्लॉक हुआ है जब केंद्र सरकार के मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की चार सालों की उपलब्धियां जनता तक पहुंचा रही है.
पीआईबी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के पास 1.5 लाख सब्सक्राइबर मौजूद हैं. वह अब तक 3,500 से ज्यादा वीडियो शेयर कर चुका है. साल 2011 में यह चैनल शुरू किया गया था और इसे अब तक 14 मिलियन लोग देख चुके हैं. यू-ट्यूब की टीम इस समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रही है.
Read Also-भाजपा के साथ नीतीश ने नहीं किया योगा
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।