नई दिल्ली। भारत के साथ पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है लेकिन वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व इनके पार्टी के बड़े नेता योग कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. बिहार में भाजपा के साथ मिलकर सरकार चलाने के बावजूद भी नीतीश कुमार का कार्यक्रम में शामिल ना होना कई सवाल खड़ा कर रहा है.
गुरूवार को पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में आयोजित योग समारोह में जदयू के कोई मंत्री या नेता नहीं दिखे. भाजपा नेता और बिहार सरकार में मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि सभी को योग करने की जरूरत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे जन-जन तक पहुंचाया है. इसमें सभी लोगों को साथ आने की जरूरत है.
इस कार्यक्रम में भाजपा की ओर से उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राम कृपाल यादव व अन्य ने हिस्सा लिया लेकिन जदयू का कोई दिग्गज चेहना नजर नहीं आया. इस मामले पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है, ‘योग घर के अंदर भी किया जाता है और इसे किसी के भाग लेने से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘लोग अपने घरों में भी योगा करते हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने साथ-साथ हाजीपुर में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में एक साथ भाग लिया. बता दें क पिछले साल भी जदयू ने योग कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था.
Read Also-बीजेपी के योगा की पोल खोलेगी बसपा की विशाल बाइक रैली
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।