झारखंड की राजधानी रांची के एक गांव में भीड़ ने एक बुज़ुर्ग को बुरी तरह पीटा, क्योंकि उसके घर के बाहर एक मरी हुई गाय पड़ी थी. भीड़ ने उस्मान अंसारी के घर को आग भी लगा दी. उस्मान अंसारी इस वक्त धनबाद में अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गई और उन्होंने भीड़ को हटाने के लिए करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं गयीं.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया की पुलिस ने भीड़ का सामना किया और उस्मान अंसारी और उनके परिवार को बचाया जब पुलिस ने उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की तो उन पर भारी पथराव किया गया.
पुलिस की गोलीबारी में भी दो लोग ज़ख्मी हुए हैं. पथराव के दौरान 50 पुलिसकर्मी भी घायल हुए बताए गए हैं. गांव में सुरक्षा के भारी इंतज़ाम किए गए हैं. उस्मान अंसारी पर हमले के लिए फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
गोरक्षा के नाम पर बढ़ती जा रही हिंसक घटनाओं को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में कहा था कि सरकार ‘इस मुद्दे को लेकर पूरी तरह स्पष्ट है कि यदि कोई हिंसा करता है, तो कानून अपना काम ज़रूर करेगा. पर गौरतलब है की गौ रक्षा के नाम पर लगातार हो रही घटनाऐँ रूकने का नाम नहीं ले रहीं हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।