कुंजियाम। जब देश में लोगों को पेट भर खाना भी नसीब न हो, तो काहे का देश में विकास और किस तरह का अच्छे दिनों का सपना. इस तरह की बातों में बेईमानी ही बेईमानी दिखती है. ओडिशा के कुंजियाम के लोगों के गमों पर गौर फरमाएंगे तो आप अपना सारा गम भूल जाएंगे.
दरअसल, यहां के लोगों के पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है. पेट की आग को बुझाने के लिए लोग हाथियों की लीद से अनाज निकालकर खाते हैं. सोच कर ही रुह कंपा देनी वाली इस हकीकत से एक दो नहीं बल्कि 100 से ज्यादा परिवार ऐसे हैं जो अपनी भूख को इसी तरह मिटाते हैं.
दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में यहां के लोगों का कहना है कि खाने के लिए इस तरह का जुगाड़ करते हुए इन लोगों को एक दशक से ज्यादा हो गए. हर साल हाथियों के झुंड आते हैं. खेतों को तबाह कर चले जाते हैं. खेतों में लगी खड़ी फसल को खा जाते हैं. लोगों का ये भी कहना है कि सरकार और प्रशासन से इस बात की शिकायत भी की जाती है लेकिन कुछ हल नहीं निकलता है.
वैसे सरकार ने अपनी तरफ से इनका पेट भरने के लिए एक रुपए में एक किलो अनाज देने की योजना चला रखी है. लेकिन सरकार की इस योजना में एक शख्स को ज्यादा से ज्यादा 5 किलो ही अनाज देने का नियम है. ऐसे में एक महीने में 5 किलों अनाज से लोगों का कैसे गुजर बसर होगा. जहां तक सरकार की तरफ से नष्ट हुए फसलों पर मुआवजा देने का सवाल है तो यहां के लोगों का कहना है कि मुआवजा कभी आधा मिलता है और कभी-कभी तो मिलता भी नहीं है. अब सवाल ये है कि सरकार की उन योजनाओं का क्या फायदा जिससे लोगों का पेट ही न भर सके.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
