बुजुर्गों के लिए बाजार में स्पेशल फोन

नई दिल्ली। घरेलू कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी iBall ने एक नया फीचर फोन Aasaan 4 लॉन्च किया है. यह फोन वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. फोन की कीमत 3,499 रुपये है. फोन को इस तरह डिजायन किया गया है कि बुजुर्गों को आसानी हो.

इसका कीपैड बड़ा है, आवाज तेज है और स्क्रीन के फॉन्ट भी बड़े हैं. इसके अलावा इसमें इमरजेंसी अलर्ट सपोर्ट और मोबाइल ट्रैकिंग फंक्शन भी है. नया वर्जन ‘आसान 4’ डुअल सिम को सपोर्ट करता है. इसका डिस्प्ले 2.31 इंच का है और इसमें ब्रेल कीपैड भी दिया गया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसमें ‘टॉकिंग कीपैड’ दिया गया है, जो अक्षरों को दबाने पर उसका उच्चारण करता है. इस फोन में 1,800mAh की बैटरी मौजूद है और इसमें 32GB तक microSD स्टोरेज सपोर्ट है. इसमें 200 टेक्स्ट मैसेज और 1,000 कॉन्टैक्ट्स फोनबुक में सेव करने की क्षमता है. 

इसमें आपातकाली कॉलिंग फीचर के साथ ‘SOS’ बटन भी दिया गया है, जिसे आपातकालीन अवस्था में दबाने पर तेज सायरन बज उठता है, ताकि आसपास के लोग मदद के लिए आ सकें. इसमें मोबाइल ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है. जोकि फोन में नया सिम डाले जाने पर एक निश्चित कॉन्टैक्ट को अलर्ट भेज देगा.

इसके अलावा इस फीचर फोन में फोन लॉक, LED टॉर्च और वायरलेस FM के लिए वन टच बटन का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसका यूजर इंटरफेस काफी सरल बनाया गया है ताकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस फोन का इस्तेमाल करना आसान हो.

(इनपुट- आईएएनएस)

इसे भी पढ़े-इंकम टैक्स रिर्टन भरने के लिए सिर्फ 6 दिन बचे, फाइन से बचने के लिए जल्दी करें

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.