नई दिल्ली। अपनी दमदार एक्टिंग के लिए लोकप्रिय एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी विवादों में घिर गए हैं. नवाज पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर अपशब्द कहने का आरोप लगाया गया है. इसको लेकर नवाज पर एफआईआर दर्ज कराने की बात सामने आई है. नवाज पहली बार अपनी एक्टिंग को लेकर विवादों में घिरे दिख रहे हैं.
दरअसल 6 जुलाई को सैफ अली खान और नवाजुद्दीन की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स रिलीज हुई. जो कि राजनीति पर आधारित है. इसमें राजनीतिक कारणों से विवादों में घिर चुकी है. अमर उजाला खबर के मुताबिक पश्चिम बंगाल के एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने यह कहते हुए नवाजुद्दीन और सीरीज के निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज कराई है कि इस सैक्रेड गेम्स में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया है.
37 वर्षीय राजीव सिन्हा की माने तो सैक्रेड गेम्स के एक एपिसोड में नवाज राजीव गांधी को ‘फट्टू’ कहते हुए दिखाई देते हैं. सिन्हा ने इस पर पुलिस स्टेशन जाकर नवाजुद्दीन और निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांगी की है. बता दें कि यह वेब सीरीज विक्रम चंद्रा के नॉवेल पर आधारित है.
इसे भी पढ़ें-50 करोड़ के जगह 50 लाख वाली फिल्म ज्यादा बेहतर : नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।