रांची। योगा सिखाने वाली प्रसिद्ध मुस्लिम योगा टीचर राफिया नाज़ के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया है. फतवे के बाद से राफिया को उनके ही समुदाय के लोग उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. प्रशासन ने उनको सुरक्षा तो मुहैया करवाई है लेकिन इस बीच कुछ लोगों ने उनके घर पर पथराव कर दिया. जिसके बाद से उन्हें और कड़ी सुरक्षा के बीच रहना पड़ रहा है.
धमकी और पथराव की शिकायत राफिया ने पुलिस उपाधीक्षक विकासचंद्र श्रीवास्तव से की है. श्रीवास्तव ने कहा कि शुक्रवार को एक टीवी चैनल पर उनका साक्षात्कार दिखाए जाने के बाद कथित तौर पर कुछ लोगों ने उनके घर पर पत्थर फेंके. इसके बाद खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनके घर का दौरा कर उनसे और उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
दरअसल, राफिया नाज योग टीचर हैं और वह रांची के निवारणपुर स्थित आदिम जाति सेवा मंडल के आश्रम में पहली से 10वीं कक्षा तक के बच्चों को योग सिखाती हैं. डोरंडा इलाके की रहने वाली राफिया नाज़ योग सिखाकर अपनी आजीविका चलाती हैं. योग सिखाना जारी रखने पर उन्हें फतवे के जरिये धमकाया गया है. वह अपने घर में बच्चों में सबसे बड़ी हैं और एक स्थानीय कॉलेज से एम.कॉम कर रही हैं. 2015 में योग गुरु रामदेव के साथ मंच साझा करने के बाद नाज चर्चा में आई थीं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।