
मुंबई। एक्टर सलमान खान के भाई अरबाज खान ने गुनाह कबूल कर सच बता दिया है. इसके साथ ही अरबाज ने करोड़ों रुपए की बात भी बताई जो कि मीडिया में चल रही थी. एएनआई सूत्रों के हवाले खबर मिल रही है कि अभिनेता अरबाज खान ने पुलिस की पूछताछ में मान लिया है कि वह आईपीएल की सट्टेबाजी में शामिल थे. एएनआई में छपी खबर के मुताबिक अरबाज खान ने माना है कि उन्होंने पिछले साल आईपीएल के मैचों में सट्टा लगाया था.
इस दौरान अरबाज खान ने यह भी बताया कि वह 2.75 करोड़ रुपये हारे थे. अरबाज ने बताया है कि वह पिछले 6 सालों से सट्टेबाजी कर रहे हैं लेकिन दुसरी तरफ कहते हैं कि वह इस साल कोई सट्टा नहीं लगाया. गौरतलब है कि शुक्रवार को ठाणे क्राइम ब्रांच ने समन जारी किया था. इसके बाद सलमान खान के भाई अभिनेता अरबाज खान ठाणे पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल के सामने पेश होने पहुंचे थे. पुलिस ने 29 मई को मुंबई के नामी सट्टेबाज सोनू जालान को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ करने पर अरबाज खान का नाम सामने आया. ऐसा आरोप है कि सोनू क्रिकेट बेटिंग के किंग जूनियर कोलकाता के लिए काम करता है.
Read Also-तूतीकोरिन में हमलावार पुलिस पर भड़क उठे रजनीकांत
