MP Board Results 2018: दूध बेचने वाले के लड़के ने किया 10वीं में टॉप

MP Board Results 2018: MPBSE के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम आज जारी हो चुके हैं. 10वीं से Harshvardhan Parmar ने टॉप किया है. साजापुर के रहने वाले हर्षवर्धन परमार ने दिन-रात एक करके तैयारी की और टॉपर बनें. हर्षवर्धन के पिता दूध बेचकर परिवार चलाते हैं. उनका सपना है बेटा हर्षवर्धन अच्छी पढ़ाई करके बड़ा अफसर बने. वहीं हर्षवर्धन का सपना है कि वो आगे पढ़ाई करके एनडीए अफसर बने. वो आर्मी में जाना चाहता है. हर्षवर्धन का कहना है कि वो माता-पिता के सपनों को पूरा करना चाहते हैं और हर फील्ड में सफल होना चाहते हैं.

बता दें, मध्यन प्रदेश माध्यामिक शिक्षा बोर्ड (मशिमं) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्टे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in. पर जारी किए गए हैं. इस स्कींम के तहत 12वीं में 70 फीसदी से ज्या.दा अंक लाने वाले स्टूiडेंट्स को आगे की पढ़ाई के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी. इसके साथ ही 10वीं और 12वीं में 70 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूिडेंट्स की सरकार की ओर से करियर काउंसलिंग भी की जाएगी.

10वीं में हर्षवर्धन परमार के अलावा विद‍िशा की अनामिका साध ने भी टॉप किया है. 10वीं में प्रभात शुक्ला और प्रसाद पटेल दूसरे स्थान पर रहे. 12वीं में आर्ट्स में शिवार पवार, फाइन आर्ट्स में तमन्ना कुशवाह, 12वीं साइंस (बायोलॉजी) में दीपल जैन, गणित में ललित पंचोरी, कॉमर्स में आयुषी धेंगुला ने टॉप किया है.

साभार NDTV इंडिया

इसे भी पढ़ें–धारा 144 को लांघ दलित मृतक के घर पहुंचे जिग्नेश

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.