नई दिल्ली। केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के बाद अब रसोई गैस पर भी मार्च, 2018 तक सब्सिडी पूरी तरह खत्म करने की तैयारी में है. सरकार ने तेल कंपनियों को आदेश दिया है कि हर माह रसोई गैस के दाम 4 रुपए दाम बढ़ाएं. वहीं सीपीआई (एम) के सीनियर नेता सीताराम येचुरी ने केंद्र सरकार के इस कदम को लेकर निशाना साधा है.
येचुरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि एलपीजी लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है. सरकार इस तरह से दाम बढ़ाएगी तो जो गरीब एलपीजी नहीं खरीद पायेंगे उन्हें लकड़ी का इस्तेमाल करना पड़ेगा. जिससे निकलने वाला धुंआ महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकार होता है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फ्री एलपीजी स्कीम पर तंज कसते हुए सीताराम येचुरी ने कहा कि प्रधामंत्री एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ाकर उन्हें गरीबों से दूर कर दिया है. प्रधानमंत्री बात गरीब की करते हैं लेकिन काम अमीरों के लिए करते हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीताराम येचुरी ने केंद्र सरकार के गैस बढ़ोत्तरी के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह लोगों के ऊपर एक बड़ा बोझ है, जो कि किसी को भी मान्य नहीं है. सरकार को यह आदेश तुरंत वापस लेना होगा.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
