लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती रोहिंग्या मुसलमानों के समर्थन में आ गई हैं. मायावती ने एक बयान जारी कर रोहिंग्या मुसलमानों के प्रति सहानुभूति जताई है. बसपा प्रमुख ने म्यांमार से शरणार्थी बनकर भारत की ओर आने वाले इन गरीब मुसलमानों का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार से इनके प्रति सख्त रवैया नहीं अपनाने की अपील की है. साथ ही राज्यों को भी इसके लिए मजबूर नहीं किए जाने का आग्रह किया.
बसपा प्रमुख ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि म्यांमार के सीमावर्ती राज्य में अशांति के कारण हजारों रोहिंग्या मुसलमानों ने भारत में शरण ली है, जिनके प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का रवैया पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. इससे असमंजस की स्थिति है. मायावती ने कहा कि इसी वजह से उच्चतम न्यायालय ने भी केंद्र सरकार से अपना स्टैंड स्पष्ट करने को कहा है.
ये भी पढ़ेंः कांशीराम ईको गार्डन से लाखों की मूर्तियां चोरी
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार को इन शरणार्थियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर व्यवहार करना चाहिए जैसा कि भारत की परंपरा रही है.
गौरतलब है कि रोहिंग्या मुसलमानों पर म्यांमार की सेना लगातार अत्याचार कर रही है. सेना ने हजारों रोहिंग्या मुसलमानों को मौत के घाट उतार दिया है. लाखों रोहिंग्या मुसलमान म्यांमार से पलायन करने को मजबूर हो गए है. अब लाखों रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश, भारत, इंडोनेशिया आदि कई देशों में लगातार पलायन कर रहे हैं.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
