आए दिन देश-दुनिया से जुड़े तमाम मामलों पर अपनी राय जाहिर करने वाली बसपा प्रमुख मायावती ने कोरोना से निपटने को लेकर एक आईडिया दिया है। कोरोना को मात देने के लिए बसपा सुप्रीमों ने ऐसा आइडिया दिया है, जिसे अगर सरकारें मान लें और देश सामने आ जाए तो उससे निपटने में जरूर मदद मिल सकती है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और देश की कद्दावर नेता सुश्री मायावती ने कोविड-19 का टीका लगाए जाने की मुहिम में सभी सरकारों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सामने आने की अपील की। साथ ही उन्होंने पूंजीपतियों से अभियान में आर्थिक सहयोग देने की भी अपील की है।
बसपा प्रमुख ने शनिवार को अपने ट्वीट में कहा, “देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के आज (एक मई) से प्रारंभ हुए कार्यक्रम को सभी सरकारें दलगत राजनीति एवं स्वार्थ से ऊपर उठकर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ सफल बनाने के लिए खुलकर सामने आऐं। ”उन्होंने कहा कि देश और आम जनता की इन दलों से यही अपेक्षा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “ इस कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम में देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों को भी बढ़-चढ़कर जरूर भाग लेना चाहिए तथा उसी प्रकार की उदारता के साथ इनको केन्द्र व राज्य सरकारों की मदद करनी चाहिए जिस प्रकार वे चुनावी बॉण्ड आदि के माध्यम से पार्टियों को चंदा देते हैं।” बहन मायावती ने विदेशी मदद की पेशकशों की भी सराहना की।
2.इस कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम में देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों आदि को भी काफी बढ़-चढ़कर जरूर भाग लेना चाहिए तथा उसी प्रकार की उदारता के साथ इनको केन्द्र व राज्य सरकारों की मदद करनी चाहिए जिस प्रकार वे ’चुनावी बाण्ड’ आदि के माध्यम से पार्टियों को फण्डिंग करते रहे हैं।
— Mayawati (@Mayawati) May 1, 2021
इस मुद्दे पर अपने एक-के-बाद एक ट्वीट में मायावती ने कहा,“देश में कोरोना प्रकोप की बेकाबू होती जा रही स्थिति के परिणामस्वरूप वर्षों बाद विदेश से अनुदान एवं चिकित्सीय आपूर्ति लेने को लेकर किए गए भारत के नीतिगत परिवर्तन के बाद जो भी देश भारत की मदद को आगे आ रहे हैं, वह सराहनीय है।
दरअसल कोरोना संकट से हर कोई हलकान है। ऐसे में इससे निपटने के लिए एक मजबूत साझेदारी के साथ लड़ाई की जरूरत है। साफ है कि देश की सरकारें, चिकित्सा व्यवस्था में लगे लोग और देश के पूंजीपति अगर एक साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ दे तभी हालात को काबू में किया जा सकता है।

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
