नवादा। सुशासन बाबू नीतीश कुमार के राज में दलितों पर अत्याचार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के प्रत्येक जिले से आए दिन दलितों पर जुल्म की खबरें आती रहती हैं. इसी कड़ी में बिहार के नवादा से दलित उत्पीड़न की खबर सामने आई है, जहां मनुवादियों ने एक दलित के घर को आग के हवाले कर दिया. यह घटना नवादा के रजौली थानाक्षेत्र के सिमरकोल गांव की है.
पीड़ित ने बताया कि सोमवार (6 नवंबर) को गांव में खेल दिखाने वाले कुछ लोग आए हुए थे. इसी क्रम में वहां मौजूद कुछ सवर्ण लोगों ने बैठने के लिए कुर्सी की मांग की. किसी कारणवश कुर्सी नहीं देने पर मनुवादियों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद वो सभी लोग वहां से चले गए.
दूसरे दिन सुबह मनुवादियों ने राजेन्द्र राजवंशी के घर मे आग लगा दी जिसमें मुर्गा, बकरी, बिछावन और अन्य सामान सहित हज़ारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. जिस वक्त आग लगाई गई उस वक़्त घर में कोई भी पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था.
घटना की सूचना पाकर रजौली पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मामले का जायजा लिया. वही पीड़ित परिवार सहित गांव की अन्य महिलाओं ने रजौली थाना पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज करवाई. आरोपी फिलहाल गांव से फरार है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
