ट्रेन की चार एसी बोगी में लगी भीषण आग

PC- network18

ग्वालियर। नई दिल्‍ली से विशाखापत्‍तनम जा रही आंध्र प्रदेश एक्‍सप्रेस में ग्वालियर रेलवे स्टेशन से करीब 12 किलोमीटर दूर बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में अचानक आग लग गई. आग लगने के साथ ही बोगियों में भगदड़ मची और मदद के लिए यात्री चिल्लाने लगे. इस घटना में चार बोगी धू-धू कर जलने लगे.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन ग्वालियर के पास बिरला नगर स्‍टेशन के पास खड़ी थी. तभी ट्रेन के एक एसी कोच से आग की लपटें निकलती दिखी और देखते ही देखते पास के तीन बोगियों में आग पकड़ ली. हालांकि गनीमत रही कि यह ट्रेन उस वक्त रुकी थी, जिस कारण सभी यात्री मौका रहते बोगियों से निकल पाए.

नई दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रही ट्रेन नंबर 22416 एपी एसी एक्सप्रेस के चार बोगियों में बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास दोपहर 11.45 बजे आग लगी. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं. और उन्हें सुरक्षित उतारकर बसों से ग्वालियर लाया गया है. आग लगे कोचों को ट्रेन से अलग कर आग पर काबू पा लिया गया है. आग बुझाने में चार दमकलों का उपयोग किया गया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Read Also-‘नक्काश’ पोस्टर ने बटोरी वाहवाही, फिल्म के लिए बढ़ी बेताबी!
  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.