दिल्ली में केजरीवाल की ‘तानाशाही हटाओ, देश बचाओ’ रैली

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न प्रदेशों में भाजपा को घेरने का सिलसिला जारी है. बिहार और पश्चिम बंगाल के बाद बुधवार को दिल्ली में तमाम विपक्षी दलों ने एक मंच से मोदी सरकार को जमकर घेरा. यह रैली आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित की गई थी. इसे ‘तानाशाही हटाओ, देश बचाओ’ रैली का नाम दिया गया था. इस दौरान केजरीवाल के साथ ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, शरद यादव, डी.राजा, सीताराम येचुरी आदि ने एक मंच से मोदी सरकार पर हल्ला बोला.

आप द्वारा जंतर मंतर पर आयोजित इस रैली को विपक्ष के तमाम नेताओं ने संबोधित किया. विभिन्न राज्यों के मुख्यालयों पर केंद्र के विपक्षी दलों द्वारा किसी न किसी बहाने एक के बाद एक लगातार रैली की जा रही है. ऐसा कर विपक्षी पार्टियां जहां खुद को राजनीतिक धार दे रही हैं तो इसी बहाने विपक्षी एकता को भी दिखा रही है. इससे पहले मंगलवार को भी अखिलेश यादव को इलाहाबाद जाने से रोकने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक देने के बाद भी सभी विपक्षी दलों ने एक साथ इस घटना की निंदा की थी. बुधवार को संसद में भी यह मुद्दा जमकर गूंजा.

Read it also-यूपी बजट पर बहनजी का ट्विट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.