नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न प्रदेशों में भाजपा को घेरने का सिलसिला जारी है. बिहार और पश्चिम बंगाल के बाद बुधवार को दिल्ली में तमाम विपक्षी दलों ने एक मंच से मोदी सरकार को जमकर घेरा. यह रैली आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित की गई थी. इसे ‘तानाशाही हटाओ, देश बचाओ’ रैली का नाम दिया गया था. इस दौरान केजरीवाल के साथ ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, शरद यादव, डी.राजा, सीताराम येचुरी आदि ने एक मंच से मोदी सरकार पर हल्ला बोला.
आप द्वारा जंतर मंतर पर आयोजित इस रैली को विपक्ष के तमाम नेताओं ने संबोधित किया. विभिन्न राज्यों के मुख्यालयों पर केंद्र के विपक्षी दलों द्वारा किसी न किसी बहाने एक के बाद एक लगातार रैली की जा रही है. ऐसा कर विपक्षी पार्टियां जहां खुद को राजनीतिक धार दे रही हैं तो इसी बहाने विपक्षी एकता को भी दिखा रही है. इससे पहले मंगलवार को भी अखिलेश यादव को इलाहाबाद जाने से रोकने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक देने के बाद भी सभी विपक्षी दलों ने एक साथ इस घटना की निंदा की थी. बुधवार को संसद में भी यह मुद्दा जमकर गूंजा.
Read it also-यूपी बजट पर बहनजी का ट्विट

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
