लखनऊ। एक तरफ अमित शाह कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी होने की बात पर अबतक अड़े हैं तो वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को 104 सीट जीतने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. मायावती ने कांग्रेस को कहा है कि यदि वे सुधार नहीं करते हैं तो आगे इसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है.
जेडी-एस, भाजपा की ‘बी टीम’
मायावती ने कहा है कि कांग्रेस की एक गलती ने बीजेपी की झोली में 104 सीट डाल दिए. कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान इस तरह की गलती ना की होती तो आज नजारा कुछ और होता. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लगातर आ रहे बयानों के बाद मायावती ने अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी को करारा जवाब दिया है. साथ ही सीधे तौर पर कहा कि कांग्रेस की नीतियों के कारण बीजेपी जीती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी भाषणों में जेडी-एस को यदि भाजपा की ‘बी टीम’ न बताया होता तो आज जेडी-एस की झोली में सबसे अधिक सीट होते.
बता दें कि मंत्रीमंडल लिए आज शाम जेडीएस प्रमुख कुमारस्वामी नई दिल्ली में सोनिया गांधी व राहुल गांधी से मिलेंगे. सूत्रों का कहना है कि कुमारस्वामी का मुख्यमंत्री बनना तय है लेकिन उप-मुख्यमंत्री को लेकर पेंच फंसा है. संभावना है कि दो उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं और 34 मंत्री होंगे जिसमें 20 मंत्री कांग्रेस के बन सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-मजदूरी कर जेएनयू पहुंचा दलित छात्र अब अमेरिका में पोस्ट डॉक्टरेट करने के लिए रवाना
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।