Wednesday, February 12, 2025
HomeTop Newsकर्नाटक शपथ ग्रहण मेगा शोः मायावती, ममता के साथ कई मुख्यमंत्री

कर्नाटक शपथ ग्रहण मेगा शोः मायावती, ममता के साथ कई मुख्यमंत्री

PC-rediff.com

बेंगलुरू। कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री व जी परमेश्वर उप-मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. आज बुधवार की शाम कर्नाटक सीएम शपथ ग्रहण मेगा शो में कई राज्यों के मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होंगे. साथ ही देश के कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि 2019 के लिए सभी क्षेत्रिय पार्टी मिलकर बिगुल फूंकेगी. इस मेगा शो की आवाज देश के कोने-कोने में जाएगी. हालांकि कर्नाटक में बीजेपी को पटखनी देने के बाद जेडीस व कांग्रेस की ओर से शानदार मेगा शो का आयोजन कराया जा रहा है.

मायावती का जाना तय

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का मेगा शो में जाना तय है. इनको कुमारस्वामी ने पहले ही आमंत्रित कर दिया था. हालांकि त्रिशंकु विधानसभा का सपना मायावती की ही देन है. मायावती ने पूर्व प्रधानमंत्री व कुमारस्वानी के पिता देवगौड़ा और सोनिया गांधी से बात कर कर्नाटक में गठबंधन कर बीजेपी को मात देने की राह बताई थी.

अन्य मुख्यमंत्री होंगे शामिल

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ओड़िशा सीएम नवीन पटनायक, चंद्रबाबू नायडू, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के भी समारोह में शरीक होने की संभावना है. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, बिहार विधानसभा में विपक्षी नेता तेजस्वी यादव और नेकां के नेता फारूक अब्दुल्ला के भी उपस्थित होने की उम्मीद है.

Read Also-कर्नाटक में उप-मुख्यमंत्री पर फंसा पेंच

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

लोकप्रिय

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content