भाजपा के विवादित नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट की है. अपने पिता की बदौलत आकाश खुद इंदौर 3 विधानसभा सीट से विधायक है, लेकिन उसने जिस तरह से बीच सड़क पर गुंडागर्दी की है, वह हैरान करने वाला है. साफ दिख रहा है कि पिता के पद के घमंड में आकाश कानून की परवाह भी नहीं करता है. कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के महासचिव हैं.
महासचिव और बंगाल में बीजेपी की जीत के सूत्रधार कैलाश विजयवर्गीय के बेटे ने इंदौर के भरे बाजार में गुंडागर्दी की हदें पार कर दी. कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारी को क्रिकेट बैट से सरेआम पीटा. भीड़ वहां मूकदर्शक बनी रही. पुलिस को भी इस हालात को कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
जानकारी के मुताबिक, गंजी कंपाउंड क्षेत्र में एक जर्जर मकान को तोड़ने के लिए निगम की टीम पहुंची थी. इस दौरान इंदौर तीन नंबर क्षेत्र से विधायक आकाश विजयवर्गीय भी वहां पहुंच गया. उसने निगम अधिकारियों को धमकी देते हुए उन्हें पांच मिनट में वहां से चले जाने को कहा, वरना नतीजा भुगतने को तैयार करने को कहा. आकाश की धमकी की परवाह किए बिना जब निगम अधिकारी अपना काम करने लगे तो आकाश उनसे भीड़ गया और हाथ में आए बैट से निगम अधिकारी को पीटने लगा. इसके बाद उनके साथ मौजूद लोगों ने पोकलेन की चाबी भी निकाल ली. इसके बाद निगम के अधिकारियों और विधायक के बीच जमकर विवाद हो गया और मारपीट होने लगे. आकाश विजयवर्गीय ने पोकलेन मशीन पर पथराव कर उसे फोड़ दिया. इस घटना के बाद सियासी तूफान भी मच गया है.
हालांकि तमाम अधिकार होते हुए भी मामला भाजपा विधायक और कैलाश विजयवर्गीय से जुड़े होने के कारण पुलिस हाथ बांधे खड़ी रही और तुरंत आकाश पर कोई कार्रवाई नहीं की.
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।