तमिलनाडु उपचुनाव से ठीक पहले लीक हुआ जयललिता का वीडियो.

तमिलनाडुl समर्थकों के बीच “अम्मा” कहलाई जाने वाली तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन को 1 साल से ज्यादा हो चुका है. लेकिन ऐसा दिख रहा है कि आज भी उनके नाम पर राज्य में सियासत की जा रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले एआईएडीएमके के टीटीवी दिनाकरण धड़े ने पार्टी की पूर्व प्रमुख जे जयललिता का एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वह अस्पताल के बैड पर प्लास्टिक के एक ग्लास से जूस पीती नज़र आ रही हैं. माना ये जा रहा है कि पार्टी इस वीडियो के जरिए लोगों की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रही है. आरके नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी जयललिता का पिछले साल 5 दिसंबर में सीने में दर्द के इलाज के चलते चेन्नई के अपोलो अस्पताल निधन हो गया था. जयललिता का यह वीडियो जारी करने वाले विधायक एस वेत्रिवेल का केहना है कि ‘कई लोग पूछ रहे हैं कि यह वीडियो कब शूट किया गया. यह वीडियो जयललिता को आईसीयू से शिफ्ट किए जाने के बाद शशिकला ने शूट किया था जिसे मैंने दिनकरण या शशिकला से पूछे बिना ही जारी कर दिया है.’ वजह पूछे जाने पर उन्होने बताया कि विरोधियों द्वारा जयललिता के निधन को लेकर साजिश पर उठाए गए सवालों को विराम देने के लिए यह वीडियो जारी किया गया है.

पीयूष शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.