नई दिल्ली। 06 सितम्बर को भारत बंद के दौरान बाहुबली नेता पप्पू यादव की फफक कर रोती हुई तस्वीर काफी कुछ कहती है. पप्पू यादव बिहार में कोई छोटा नाम नहीं है. एक वक्त में बिहार के कुछ खास क्षेत्रों में पप्पू यादव की धमक थी. पहचाने तो वो पूरे प्रदेश में थे. हम पप्पू यादव की कोई वकालत नहीं कर रहे, लेकिन बाहुबली पप्पू यादव का सामना जब जातिवादी ताकतों से हुआ तो उन्होंने पप्पू यादव को भी नहीं बख्शा. सोचा जा सकता है कि उन लोगों के साथ इन जातिवादियों का क्या व्यवहार होता होगा, जिन्हें संबोधित करने तक से इस सरकार ने पाबंदी लगा रखी है.
मुजफ्फरपुर में पप्पू यादव जहां बंद समर्थक जातिवादियों का निशाना बनें तो बेगूसराय से खगड़िया वाले रास्ते में जातिवादियों ने श्याम रजक को भी नहीं बख्शा. पप्पू यादव ने मार-पीट की बात कही है तो श्याम रजक की गाड़ी उपद्रवियों के निशाने पर आ गई, जिससे उन्हें काफी चोट आई.
इस पूरे मसले पर बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सही बयान दिया है. चौधरी का कहना है कि अगर बहुजन समाज के लोग सड़क पर उतर आएं तो आंदोलन करने वाले सारे लोग भाग खड़े होंगे. उन्होंने भारत बंद करने वालों को धन्यवाद दिया, जिनके कारण बहुजन एकत्रित होने लगे हैं. लेकिन इस पूरे मामले में दलित समाज का ध्यान ओबीसी समाज की ओर है. ओबीसी समाज को अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए कि वह किस खेमें के साथ है. बहुजन सच में एक साथ हैं या फिर वंचित तबके को अपनी लड़ाई अकेले लड़नी होगी?
Read it also-केरल: पहचान छिपाकर बाढ़ पीड़ितों के लिए काम करता रहा यह IAS अफसर
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
