7 वर्ष में जनसंख्या के मामले में चीन को पछाड़ देगा भारत

भारत देश आबादी के मामले में चीन को जल्दी ही पछाड़ देगा. आंकड़ो के अनुसार 7 साल में भारत चीन को पछाड़ देगा. भारत की आबादी आने वाले साल 2024 के आसपास 1.44 अरब को पार कर जाएगी. जिसके बाद भारत दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा.

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार भारत की संभावित वैश्विक आबादी का पुनरावलोकन 2017′ बुधवार को जारी किया गया. जिससे दो महत्वपूर्ण बातें सामने आई हैं कि पिछले 50 सालों में भारतीयों की प्रजनन दर आधी होकर 2.3 प्रतिशत हो गई है और पिछले 25 सालों में जीवन प्रत्याशा करीब एक दशक बढ़कर अब लगभग 69 साल हो गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, “करीब सात वर्षों में भारत की आबादी चीन से ज्यादा हो जाने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया चीन की आबादी फिलहाल 1.41 अरब है और भारत की 1.34 अरब है. वहीं 2024 में दोनों देशों की आबादी करीब 1.44 अरब होने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद भारत की आबादी कई दशकों तक बढ़ती रहेगी और 2030 में 1.5 अरब हो जाएगी और 2050 में 1.66 अरब हो जाएगी, जबकि चीन की आबादी 2030 तक स्थिर रहने की उम्मीद है और इसके बाद इसमें धीमी गिरावट आने की उम्मीद है.

गौरतलब है कि भारत में बच्चों को लेकर चीन की तरह कोई कानून नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.