भारत ने लगातार तीसरी बार अंडर-19 एशिया कप पर किया कब्जा

नई दिल्ली। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एशिया कप खिताब जीत लिया है. रविवार को उसने श्रीलंका को 144 रनों से रौंदकर छठी बार एसीसी अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा किया. अंडर-19 भारतीय टीम ने इससे पहले 2016, 2014, 2012 (पाक के साथ संयुक्त रूप से), 2003 और 1989 में यह खिताब जीता था.

मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवरों में 304/3 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 38.4 ओवरों में 160 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से स्पिनर हर्ष त्यागी ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए.

अंडर-19 भारतीय टीम की ओर से पांच में से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए. सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल (85), अनुज रावत (57) के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज व कप्तान सिमरन सिंह (नाबाद 65) और आयुष बदोनी ( नाबाद 52) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.

भारतीय टीम ने एक समय 45 ओवरों में 225/3 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी पांच ओवरों में सिमरन सिंह और आयुष बदोनी 79 रन जुटाकर टीम को 300 के पार ले जाने में कामयाब रहे. सिमरन ने 37 गेंदों की पारी में 4 छक्के जड़े, जबकि बदोनी ने 28 गेंदों की पारी में ताबड़तोड़ 5 छक्के उड़ाए.

इससे पहले यशस्वी और अनुज की जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दी और 121 रनों की साझेदारी की. भारत की अंडर-19 टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को दो रनों से हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई थी.

जबाव में श्रीलंका ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. निशान मुदुसखा फर्नांडो ने 49 रनों की पारी खेली. हर्ष त्यागी (10-0-38-6) के अलावा सिद्धार्थ देसाई ने 2 विकेट चटकाए. मोहित जांगड़ा को एक सफलता मिली, जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ.

Read it also-हरभजन सिंह की खरी-खरी, ‘क्रोएशिया ने FIFA फाइनल खेला और हम हिंदू-मुस्लिम खेल रहे हैं’

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये आप हमें paytm (9711666056) कर सकतें हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.