श्रीदेवी की याद में किसी ने स्क्रीन काला किया, किसी ने कहा- ‘मुझे उनसे नफरत है’

श्रीदेवी के अचानक निधन से बॉलीवुड ही नहीं सारा देश सदमे में है। हर तरफ शोक की लहर दौड़ गयी है। सब अपने-अपने तरीके से इस शानदार अभिनेत्री को याद कर रहे हैं, तो सोशल मीडिया पर श्रीदेवी के लिए शोक संदेश का सैलाब उमड़ा हुआ है, जहां श्रीदेवी के प्रशंसक से लेकर फिल्म इंडस्ट्रीज के तमाम लोग उन्हें याद कर रहे हैं.

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कई ट्विट किए. पहले उन्होंने लिखा-

“मेरी यह पुरानी आदत है कि मैं रात में कई बार सपने देखते हुए जाग जाता हूं और इस बीच अपना मोबाइल भी चेक करता रहता हूं। इसी दौरान रात को मैंने एक मैसेज पढ़ा कि श्री देवी अब हमारे बीच नहीं हैं। मुझे लगा यह कोई सपना है या फिर किसी ने कोई अफवाह उड़ाई है। यह सोच कर मैं फिर सो गया। लगभग एक घंटे के बाद फिर जब मैं जागा तो ऐसे पचासों संदेश थे जिसमें यह बताया गया कि श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं और उनका निधन हो गया है।

फिर श्रीदेवी को याद करते हुए अपनी भावुक टिप्पणी में इस डायरेक्टर ने लिखा-

“मुझे नफरत है कि उनके पास भी ऐसा दिल था, जो सामान्य दिलों की तरह धड़कना बंद कर सकता था। मुझे नफरत है कि मैं उनकी मौत को देखने के लिए जिंदा था। मैं उनकी जान लेने वाले भगवान से नफरत करता हूं और वह नहीं रहीं, इसलिए मैं उनसे भी नफरत करता हूं। मैं आपसे प्यार करता हूं श्री, आप जहां भी हो..मैं हमेशा आपसे प्यार करता रहूंगा।”

श्रीदेवी के साथ सदमा फिल्म में काम कर चुके जाने-माने एक्टर कमल हसन ने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने श्रीदेवी की एक किशोरी से एक खूबसूरत महिला तक की जिंदगी देखी। वो स्टार बनने के योग्य थीं। उनके साथ बिताए कई खुशी के पल मेरे दिमाग में कौंध रहे हैं, जिसमें उनके साथ आखिरी मुलाकात भी शामिल है। सदमा की लोरी अब मुझे डरा रही है। हम उन्हें याद करेंगे।’

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट करके श्रीदेवी के आकस्मिक निधन पर हैरानी जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। तो वहीं निमृत कौर श्रीदेवी के निधन की ख़बर से सकते में हैं। उन्होंने लिखा है- चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात

श्रीदेवी के साथ चांदनी फिल्म में काम कर चुके ऋषि कपूर ने लिखा है कि सुबह इस दुखद ख़बर के साथ जागा। बेहद सदमे में हूं। दुखद है। बोनी और उनकी बेटियों को मेरी हार्दिक संवेदनाएं। अपने को-स्टर को खोने से ऋषि कपूर कितने दुखी हैं यह इसी से समझा जा सकता है कि उन्होंने अपने ट्विटर प्रोफ़ाइल से फोटो हटाकर वहां ब्लैक छोड़ दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.