कर्नाटक में उप-मुख्यमंत्री व मंत्रीमंडल सस्पेंस से पर्दा हटा

PC- google image

बेंगलुरु। कर्नाटक में बुधवार को नए सीएम कुमारस्वामी शपथ ग्रहण करेंगे. कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन वाली सरकार में उप-मुख्यमंत्री व मंत्रीमंडल के बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ था. हालांकि इसको लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें चल रही थी लेकिन शपथ ग्रहण से पहले सस्पेंस से पर्दा हटा दिया गया है. दोनों पार्टियों की रजामंदी से मंत्रीमंडल पदों का बंटवारा हो गया है. इसके बाद दोनों ही पार्टियों के नेता खुश दिख रहे हैं और शपथ ग्रहण तैयारी में जुटे हुए हैं.

गुरूवार को विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण के बाद सभी मंत्री पद की शपथ लेंगे. कुमारस्वामी ने कहा है कि विभागों के आवंटन पर गुरूवार को चर्चा होगी.

कर्नाटक में कांग्रेस के प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने बताया कि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जी परमेश्वर उप मुख्यमंत्री बनेंगे. साथ ही वेणुगोपाल ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के रमेश कुमार अगले विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) होंगे, जबकि डिप्टी स्पीकर का पद जेडीएस के हिस्से में जाएगा. इसके अलावा मंत्रीमंडल को लेकर उन्होंने बताया कि कांग्रेस के 22 और जेडीएस से 12 मंत्री होंगे.

Read Also-शपथ ग्रहण समारोह में बेंगलुरु जाएंगी मायावती, कार्यक्रम तय

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.