राजकोट। गुजरात में एक और दलित युवक की बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतारने की वीडियो सामने आई है. 20 मई को गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने एक शख्स की पिटाई का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. मेवानी ने लिखा है कि 35 वर्षीय युवक दलित है और फैक्ट्री मालिक की पिटाई से उसकी मौत हो गई.
मेवानी ने ट्विटर पर लिखा, “मुकेश वान्या अनुसूचित जाति का है और राजकोट में एक फैक्ट्री मालिक ने उनकी पिटाई कर मार डाला जिससे युवक की मौत हो गई. साथ ही फैक्ट्री मालिक ने उनकी पत्नी की पिटाई भी की.”
वीडियो में दलित युवक के कमर को एक पाइप से बांधकर एक युवक रॉड से मार रहा है फिर उसके बाद दुसरा युवक आकर मारना शुरू कर देता है. बेरहमी से हुई पिटाई में युवक को जान गंवानी पड़ी. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. बता दें कि गुजरात में दलितों को आए दिन इस तरह की घटना का शिकार होना पड़ रहा है. सूत्रों का ऐसा भी कहना है कि फैक्ट्री मालिक के ऑर्डर पर दलित युवक को मारा गया. फिलहाल इसमें पुष्टि होनी बाकि है.
Read Also-बसपा के प्रदेश महासचिव की गोलीमार हत्या
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।