सोमवार देर रात तकरीबन दो बजे दिल्ली से लखनऊ जा रही रोडवेज बस में आग लग गई. बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख़पुकार मच गई. जब तक बस में सवार यात्री उतर पाते तब तक एक बच्चा एक महिला सहित 4 यात्री जिंदा जल गए. घटना की जानकारी पाते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. फायर ब्रिगेड और डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुला लिया गया है.
दिल्ली के आनंद विहार से लखनऊ के आलमबाग जा रही रोडवेज बस में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 77 के निकट अचानक आग लग गई. आग लगने से बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम पीके उपाध्याय, एसपी अजय शंकर राय, एएसपी ओमप्रकाश सिंह, सीओ करहल राकेश पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. चिकित्सकों की टीम भी मौके पर बुला ली गई.
घटना की जानकारी पाकर करहल मैनपुरी से पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बस जलकर पूरी तरह राख हो गई. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
बस में कितने यात्री थे इसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी है. आग लगने के कारणों का भी अभी पता नहीं चला है. हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात फिलहाल सामने आई हैं. सीओ सिटी का कहना है बस अंदर से पूरी तरह बंद है. बस काटने के लिए कटर मंगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बाद ही मरने वालों की संख्या का ठीक से पता चल सकेगा.
Read it also-विराट बनाम धोनी से होगा IPL-12 के टूर्नामेंट का आगाज

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
