Friday, May 2, 2025
Homeदेशआगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बस में लगी आग, 4 की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बस में लगी आग, 4 की मौत

सोमवार देर रात तकरीबन दो बजे दिल्ली से लखनऊ जा रही रोडवेज बस में आग लग गई. बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख़पुकार मच गई. जब तक बस में सवार यात्री उतर पाते तब तक एक बच्चा एक महिला सहित 4 यात्री जिंदा जल गए. घटना की जानकारी पाते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. फायर ब्रिगेड और डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुला लिया गया है.

दिल्ली के आनंद विहार से लखनऊ के आलमबाग जा रही रोडवेज बस में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 77 के निकट अचानक आग लग गई. आग लगने से बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम पीके उपाध्याय, एसपी अजय शंकर राय, एएसपी ओमप्रकाश सिंह, सीओ करहल राकेश पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. चिकित्सकों की टीम भी मौके पर बुला ली गई.

घटना की जानकारी पाकर करहल मैनपुरी से पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बस जलकर पूरी तरह राख हो गई. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

बस में कितने यात्री थे इसकी कोई जानकारी नहीं हो सकी है. आग लगने के कारणों का भी अभी पता नहीं चला है. हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात फिलहाल सामने आई हैं. सीओ सिटी का कहना है बस अंदर से पूरी तरह बंद है. बस काटने के लिए कटर मंगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बाद ही मरने वालों की संख्या का ठीक से पता चल सकेगा.

Read it also-विराट बनाम धोनी से होगा IPL-12 के टूर्नामेंट का आगाज

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content