नई दिल्ली। सरकार से नाराज किसानों ने दूध-सब्जी की सप्लाइ बंद करने की धमकी दी है. किसान नेताओं का कहना है कि पूरे दस दिनों तक दूध-सब्जी आदि को बंद कर हम अपना विरोध जताएंगे. किसान नेताओं ने स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करवाने और किसानों की बेहतर आर्थिक स्थिति के लिए सरकार के खिलाफ लड़ाई छेड़ने की बात कह दी है.
बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसान नेताओं ने 1-10 जून तक अपने गांव को सील कर बाहर जाने वाले सामान जैसे कि सब्जियां, फल और दूध ना भेजने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही चंडीगढ़ में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई किसान संगठनों से जुड़े किसान नेताओं ने बैठक कर स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू कराने को लेकर बात की थी.
एग्रीकल्चरल एक्टिविस्ट देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐलान किया कि 1 जून से लेकर 10 जून तक गांव से शहर जाने वाली सप्लाई बंज कर दी जाएगी. किसान नेताओं का कहना है कि लंबे वक्त से हम स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करवाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं लेकिन सरकार हमारी मांगों को नजरअंदाज कर रही है. अब किसान आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें-तीन वर्षो में 36 हजार किसानों ने आत्महत्या की – सरकारी रिपोर्ट

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।