छपरा (बिहार)। सारण जिले गड़खा प्रखंड में एक मामूली सी बात पर सवर्ण राजपूतों ने जातीय गुंडागर्दी का अपना चेहरा दिखा दिया. जातिवादी गुंडों ने प्रखंड के ईश्वरीय उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले दलित समाज के छात्र के साथ मारपीट की. हैरत की बात यह है कि दलित छात्र को भरे स्कूल में प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों के सामने स्कूल से खिंचकर पीटा गया. हालांकि मामला सामने आने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और अंचलाधिकारी ने स्कूल में पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली. गड़खा पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए झौवा बसंत के रहने वाले आरोपी गणेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. घायल छात्र बनवारी बसंत का रहने वाला है और उसका नाम विकास कुमार मांझी है. विकास हाई स्कूल में आठवीं का छात्र है.
जानकारी के अनुसार गड़खा प्रखंड के ईश्वरीय हाई स्कूल में बुधवार को दर्जनों बच्चो फुटबॉल खेल रहे थे. इसी क्रम में विकास कुमार मांझी अपने पास आई गेंद को संभाल नहीं पाया और उससे बॉल छूट कर एक युवती को लग गई. युवती ने यह बात अपने पिता एवं भाई को बताई. जिस पर वो आक्रोशित होकर स्कूल में आये और हंगामा करने लगे. उस दौरान हेडमास्टर ने समझाकर मामले को शांत करा दिया. लेकिन इसके बाद गुरूवार को दोपहर में लंच के समय युवती के पिता, भाई सहित दर्जनों गुंडें स्कूल में पहुंच गए और छात्र को खींच कर बेरहमी से पीटा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. फिलहाल छात्र का इलाज चल रहा है. पुलिस घायल छात्र के बयान पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
Read it also-बिहार में NDA का खेल खराब कर सकते हैं उपेंद्र कुशवाहा: सर्वे
- दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये आप हमें paytm (9711666056) कर सकतें हैं।
दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।