Saturday, August 2, 2025
HomeTop Newsहैवान बना पिता, बेटे का किया बुरा हाल

हैवान बना पिता, बेटे का किया बुरा हाल

प्रतीकात्मक फोटो

हैदराबाद। नशे में इंसान रिश्ता भूल जाता है. एक ऐसी ही दर्दनाक घटना की वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में एक शख्स शराब के नशे में तीन साल के अपने बेटे को बेरहमी से मारते हुए दिख रहा है. एएनआआई की मुताबिक घटना हैदराबाद इलाके की है. जिसमें कि शराबी पिता अपने बेटे को फेंक-फेंक कर मार रहा है.

पुलिस के मुताबिक, शराब के नशे में धुत शिवा गौड़ ने पहले अपनी बीवी से झगड़ा किया और फिर अपने 3 साल के बेटे पर हमला कर दिया. उसने अपने बच्चे को ज़मीन पर पटकना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद उसकी बीवी और बाकी लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना. देखते ही देखते उसने अपने बेटे को ऑटो पर फेंक मारा. बच्चे के सिर और शरीर के कई अंगों में गंभीर चोट लगी है. अभी बच्चे का इलाज हैदराबाद के अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर्स के मुताबिक बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है. ये घटना सोमवार रात दो बजे की है.

इस घटना के संबंध में जगद्गीरिगुता पुलिस को फोन आया कि श्रीनिवासनगर में एक नशे में आदमी अपने बेटे को बुरी तरह से पीट रहा है और वो किसी की बात नहीं मान रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि 30 साल का शिवा गौड़ अपने 3 साल के बेटे रित्विक और उसकी मां को बुरी तरह से पीट रहा है. पुलिस ने इसके बाद मां और बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. बच्चे को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया गया है. आरोपी के खिलाफ न्याय अधिनियम के तहत आईपीसी धारा 324 और धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Read Also-मुस्लिम पिता चिल्लाता रहा और भीड़ ने बच्चा चोर समझ कर…

  • दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://yt.orcsnet.com/#dalit-dastak 

लोकप्रिय

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Skip to content