DRDO करवा रहा है निबंध प्रतियोगिता, आप भी लें भाग

drdo

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्कूल, कॉलेज, अंडर-ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हासिल करने वाले छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता 2017 आयोजित की है. यह निबंध प्रतियोगिता “डीआरडीओः उपलब्धियां और आगे का मार्ग” विषय पर आधारित है.

इस निबंध लेखन में भाग लेने वाले 60 प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया जाएगा और इसके साथ उनके लेख को ऑनलाइन प्रकाशन के लिए भी चुना जाएगा. पुरस्कार विजेता को एक प्रमाण पत्र और 2000 रूपए का नकद इनाम दिया जाएगा. विजेताओं के नाम डीआरडीओ की वेबसाइट पर भी प्रकाशित किए जाएंगे.

इस प्रतियोगिता में उम्मीदवार को निबंध लेखन के माध्यम के रूप में हिंदी या अंग्रेजी का चयन करना होगा. लेखन जमा करने की अंतिम तारिख पांच दिसंबर 2017 है. प्रतियोगिता के लिए छात्रों की दो श्रेणी निर्धारित की गई है और दोनों श्रेणी के लिए शब्द सीमा भी अलग-अलग है.

पहली श्रेणी में माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक मान्यता प्राप्त स्कूल के छात्र, जैसे कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक शामिल होंगे. इन कक्षा के छात्रों को अधिकतम 1000 शब्दों में निबंध लिखना होगा, जबकि दूसरी श्रेणी में मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय/संस्थान के ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए शब्दसीमा 2000 होगी. अन्य जानकारी के लिए आप डीआरडीओ की अधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं या इस पर क्लिक कर देखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.