दिल्ली में रविवार को आयोजित होने वाले एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन (एडीएचएम) को देखते हुए यातायात पर प्रतिबंध लगाये जायेंगे. हाफ मैराथन के चलते दिल्ली के 12 मार्ग बाधित रहेंगे.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) गरिमा भटनागर ने कहा कि ये प्रतिबंध रविवार सुबह छह बजे से दोपहर साढ़े 11 बजे तक भीष्म पितामह मार्ग, रफी अहमद किदवई मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, संसद मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, सी-हेक्सागॉन इंडिया गेट, जनपथ, राजपथ और विंडसर प्लेस समेत कई मार्गों पर प्रतिबंध लगाये जायेंगे.
हाफ मैराथन में हिस्सा ले रहे प्रतिभागी जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एकत्रित होंगे.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।