नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे नौ दिवसीय 23वें पुस्तक मेले का समापन रविवार को हो गया. पुस्तक मेले के आखिरी दिन प्रकाशकों को पदक देकर सम्मानित किया गया. इस मेले में सम्यक प्रकाशन को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कांस्य पदक सम्मान दिया गया. सम्यक प्रकाश तथागत बुद्ध, अम्बेडकराइट और दलित आधारित पुस्तकों का प्रकाशन करता है.
सम्यक प्रकाशन को यह सम्मान हिंदी भाषा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला. यह सम्मान फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स (एफआईपी) के अध्यक्ष एन. के. मेहरा, महासचिव नवीन गुप्ता और मुख्य अतिथि कुमार ई.डी. ने दिए.
हिंदी भाषा में श्रेष्ठ प्रदर्शन में किताब घर प्रकाशन को स्वर्ण पद, साहित्य अकादमी को रजत पदक और सम्यक प्रकाशन को कांस्य पदक मिला.
अंग्रेजी भाषा में श्रेष्ठ प्रदर्शन में उपकार को स्वर्ण पदक , फुल मार्क्स प्राइवेट लिमिटेड को रजत पदक और नवनीत एजुकेशन लिमिटेड को कांस्य पदक मिला.
प्रादेशिक भाषा में श्रेष्ठ प्रदर्शन में प्रकाशन विभाग (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय) को स्वर्ण पदक, अक्षर पब्लिकेशन को रजत पदक और नेशनल बुक ट्रस्ट को कांस्य पदक मिला.

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
