मेरठ में 10 जनवरी को दलितों की महापंचायत, जानिये पूरा मामला

491

25 अक्टूबर को मेरठ में दलित समाज के इंद्र शेखर की हत्या का मामला सुर्खियों में रहा था। इंद्र शेखर को जिस तरह पहले हाथ-पैर में कील ठोककर, फिर गोली मारकर पेड़ पर लटका दिया गया था, उससे सनसनी फैल गई थी। खासतौर पर आरोपी विजयपाल गुर्जर ने खुद पुलिस को फोन कर हत्या की सूचना दी थी, जिससे समझा जा सकता है कि खास समाज के लोगों मे जातीय दंभ और दलितों के प्रति नफरत कितनी ज्यादा है।

इस हत्याकांड में हुई एफआईआर में विजयपाल के साथ उसके बेटे हर्ष और भाई विजयपाल का भी नाम है। साथ ही हत्या के चश्मदीद इंद्र शेखर के बेटों ने उस दोनों के भी शामिल होने की बात कही थी। बावजूद इसके पुलिस उन्हें बचा रही है और अब तक इन दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसके खिलाफ मेरठ में 10 जनवरी को दलितों ने महा पंचायत बुलाई है, जिसमें हजारों लोगों के शामिल होने की खबर है। यह महा पंचायत कमिश्नरी चौक मेरठ पर होगा। इद्र शेखर मेरठ के नंगली साधारणपुर गांव का निवासी है। उनकी हत्या 25 अक्टूबर को हुई थी, जबकि 26 अक्टूबर को एफआईआर लिखी गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.