प्रयागराज दलित हत्याकांड मामलाः क्या पुलिस लीपापोती कर रही है?

149

 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के फाफामऊ में बीते 26 नवंबर को एक दलित परिवार के चार लोगों की हत्या की जिस खबर से यूपी सहित देश भर में सनसनी फैल गई थी, अब उस मामले में नया मोड़ आ गया है और पुलिस ने एक दलित युवक को ही आरोपी बना डाला है। हालांकि दलित परिवार की हत्या के आरोप में दलित युवक को ही आरोपी बनाए जाने को लेकर पुलिस जो थ्योरी दे रही है, उससे न तो पीड़ित परिवार संतुष्ट है और न ही दलित समाज के संगठन। बल्कि पुलिस की नई थ्योरी से पुलिस पर ही सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

 यूपी चुनाव पास होने के कारण इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया था। योगी सरकार और यूपी की पुलिस पर इस घटना को जल्दी हल करने का दबाव था। मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में सवर्ण समाज के आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन नए घटनाक्रम में पुलिस ने अब आठ लोगों को रिहा कर दिया है, साथ ही इस मामले में 23 साल के पवन सरोज और दो अन्य युवाओं को गिरफ्तार किया है। पवन सहित तीनों युवा दलित समाज से हैं, जिससे यह मामला और गरमा गया है।

सवर्ण आरोपियों को रिहा करने और इस मामले में दलित युवकों को ही आरोपी बनाए जाने के बाद अब पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाने शुरू हो गए हैं। द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक इसकी वजह यह भी है कि पुलिस ने अभी तक पवन सरोज के खिलाफ कोई बड़ा सबूत सामने नहीं रखा है। पुलिस का बस इतना भर कहना है कि पवन ने कुछ लोगों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।

29 नवंबर को नई थ्योरी को सामने रखते हुए प्रयागराज के एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा था कि पवन सरोज मृतक परिवार की लड़की को मोबाइल पर मैसेज भेजकर उसे लगातार परेशान कर रहा था, लेकिन लड़की उसे नजरअंदाज कर रही थी। अंतिम मैसेज और सबूतों के आधार पर पवन सरोज की गिरफ्तारी हुई है।

लेकिन पुलिस की इस थ्योरी पर खुद मृतक परिवार के परिजनों ने ही सवाल उठा दिया है। मारे गए लोगों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस सवर्ण समुदाय के लोगों को बचा रही है। द इंडियन एक्सप्रेस से दिये बयान में उनका तर्क है कि पवन सरोज कैसे एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर सकता है। मृतक फूलचंद्र के भाई का सवाल है कि अगर पवन सरोज को मारना होता तो वह सिर्फ लड़की को मारता, न कि पूरे परिवार को।

 परिजनों का कहना है कि मारे गए परिवार का सवर्ण समाज के पड़ोसी के परिवार के एक शख्स के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और सितंबर में इन लोगों पर हमला भी हुआ था। दूसरी ओर पवन सरोज के घरवालों का भी कहना है कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है।

26 नवंबर को घटी सनसनीखेज हत्याकांड में 50 साल के फूलचंद्र, 45 साल की उनकी पत्नी मीनू, 17 साल की बेटी और 10 साल के बेटे की हत्या कर दी गई थी। महिला और उसकी बेटी के साथ बलात्कार की बात की भी पुष्टि हुई थी। पुलिस चाहे जो थ्योरी पेश करे.. सच क्या है, यह अभी सामने आना बाकी है। क्योंकि इस पूरे मामले में अंतिम नतीजे पर पहुंचने में पुलिस की हड़बड़ी साफ दिख रही है। और मृतक परिवार के कई सवालों के जवाब पुलिस अब भी नहीं ढूंढ़ पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.