चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय के सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में बुधवार रात एक दलित परिवार की ओर से निकाली जा रही बिंदौली में आपसी मारपीट में चार जनें घायल हो गए. घायलों में दुल्हन का पिता व भाई शामिल हैं. घटना से सकते में आई दुल्हन भी एकबार बेहोश हो गई. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस रात को ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने जानलेवा हमले व एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है. गुरुवार दोपहर पुलिस उप अधीक्षक (मुख्यालय) माधो सिंह साढ़ा लक्ष्मीपुरा पहुंचे और मौका मुआयना किया.
उन्होंने बताया कि लक्ष्मीपुरा निवासी नाथूलाल भाम्बी की पुत्री का विवाह था. उसकी बुधवार रात बिंदौली निकाली जा रही थी. इसी दौरान बिंदौली में शामिल कुछ लोगों की वहां से गुजर रहे सवर्ण वर्ग के किशोर से कहासुनी हो गई. लोगों ने उसे मार-पीटकर भगा दिया. उसके बाद किशोर के साथ 10-15 लोग लाठी-सरिया लेकर आए और हमला कर फरार हो गए. हमले में दुल्हन के पिता नाथूलाल (69), उसका पुत्र शिवलाल (32) और रमेश (25) घायल हो गए. इन तीनों को रात में ही जिला चिकित्सालय ले जाया गया. नाथूलाल की हालत गंभीर है. रमेश के हाथ में फ्रेक्चर हो गया है. उधर घटना की सूचना मिलते ही रात करीब 12 बजे सदर थाना के एसआई रोशनलाल जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.
गुरुवार दोपहर चित्तौडग़ढ़ के पुलिस उप अधीक्षक माधो सिंह ने पीडि़त परिवार के बयान दर्ज किए हैं, वहीं घटना को लेकर कई दलित संगठनों के पदाधिकारी भी पीडि़त के पास पहुंचे और जानकारी ली. ओछड़ी ग्राम पंचायत सरपंच दिग्विजय सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं. पुड़िया और पत्थर फेंके नाथूलाल ने बताया कि रात में बिंदौली निकालते समय कुछ लोग आए और उन्होंने बिंदौली पर पुड़िया और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. बाद में उन्होंने मारपीट भी की. गांव के प्रकाशचंद्र भाम्बी के अनुसार, अफरा-तफरी और झगड़े के दौरान आरोपितों ने दुल्हन को बग्गी से उतारने का प्रयास किया, जिससे वह बेहोश हो गई. इस घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश है. प्रत्येक कार्यक्रम में करते हैं हंगामा ग्रामीणों और परिजनों की मानें तो गांव में कुछ लोग हैं शराब पीकर उत्पात मचाते हैं. किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ये लोग कार्यक्रम को प्रभावित करने का प्रयास करते हैं, लेेकिन इनकी पुलिस में शिकायत नहीं की गई. उसी का नतीजा है कि इतने बड़े घटनाक्रम को अंजाम दिया गया.
Read it also-अगर EVM से ऐसे होगा चुनाव तो धांधली मुश्किल

दलित दस्तक (Dalit Dastak) एक मासिक पत्रिका, YouTube चैनल, वेबसाइट, न्यूज ऐप और प्रकाशन संस्थान (Das Publication) है। दलित दस्तक साल 2012 से लगातार संचार के तमाम माध्यमों के जरिए हाशिये पर खड़े लोगों की आवाज उठा रहा है। इसके संपादक और प्रकाशक अशोक दास (Editor & Publisher Ashok Das) हैं, जो अमरीका के हार्वर्ड युनिवर्सिटी में वक्ता के तौर पर शामिल हो चुके हैं। दलित दस्तक पत्रिका इस लिंक से सब्सक्राइब कर सकते हैं। Bahujanbooks.com नाम की इस संस्था की अपनी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुकिंग कर घर मंगवाया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को ट्विटर पर फॉलो करिए फेसबुक पेज को लाइक करिए। आपके पास भी समाज की कोई खबर है तो हमें ईमेल (dalitdastak@gmail.com) करिए।
