सीएम का हेलिकॉप्‍टर उतारने के लिए कटवा दी किसान की फसल, अप्रैल में है बेटी की शादी

मथुरा।  यूपी का सरकारी महकमा कितना असंवेदनशील और गरीब विरोधी है, यह उसकी एक हड़कत से पता चलता है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दर्जन भर सहयोगी मंत्रियों के साथ दो दिन तक विश्व प्रसिद्ध बरसाने की लट्ठमार होली और ब्रज संस्कृति का आनंद उठाएंगे. सीएम योगी शनिवार (24 फरवरी) को बरसाने आ रहे हैं. इस दौरान सीएम का हेलिकॉप्टर उतरना है, जिसके लिए प्रशासन के दबाव में एक किसान को अपनी खड़ी फसल पकने से पहले ही काटनी पड़ रही है. किसान के लिए यह इसलिए भी बड़ी मुसीबत है क्योंकि अप्रैल में उसकी बेटी की शादी है.

अपनी मेहनत की कमाई को यूं बर्बाद जाता देख किसान पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल यह किसान लीज पर जमीन लेकर खेती करता है. पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक नरेंद्र कुमार भारद्वाज नाम के इस किसान ने बताया कि उसने 60 हजार रुपये में पांच एकड़ जमीन ली है. किसान के पास आय का कोई दूसरा जरिया नहीं है. इसी साल अप्रैल में उसकी बेटी की शादी है. फसल नष्ट हो जाने की वजह से इससे होने वाली आय की सारी संभावनाएं भी खत्म हो गई है. नरेंद्र कुमार भारद्वाज का कहना है कि फसल काटने के बदले में उसे कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया है. किसान ने बताया कि जब उसने मुआवजे की बात प्रशासनिक अधिकारियों से की तो वहां उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इस किसान को उम्मीद है कि सीएम खुद उसकी मदद करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.