20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। नया संसद बनने के बाद यह पहली बार है, जब संसद का सत्र चलेगा। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार को घेरने के लिए खास रणनीति बना ली है। दरअसल मोदी सरकार कई मोर्चे पर विपक्ष के निशाने पर है। मणिपुर, रेलवे की सुरक्षा और महंगाई सहित तमाम मुद्दे ऐसे हैं, जिस पर कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महासचिव जयराम रमेश ने 15 जुलाई को प्रेस कांफ्रेंस कर उन तमाम मुद्दों की जानकारी दी, जिस पर वह सरकार को घेरने के लिए तैयार है। देखिए वीडियो-

दलित दस्तक (Dalit Dastak) साल 2012 से लगातार दलित-आदिवासी (Marginalized) समाज की आवाज उठा रहा है। मासिक पत्रिका के तौर पर शुरू हुआ दलित दस्तक आज वेबसाइट, यू-ट्यूब और प्रकाशन संस्थान (दास पब्लिकेशन) के तौर पर काम कर रहा है। इसके संपादक अशोक कुमार (अशोक दास) 2006 से पत्रकारिता में हैं और तमाम मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। Bahujanbooks.com नाम से हमारी वेबसाइट भी है, जहां से बहुजन साहित्य को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। दलित-बहुजन समाज की खबरों के लिए दलित दस्तक को सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो करिए। हम तक खबर पहुंचाने के लिए हमें dalitdastak@gmail.com पर ई-मेल करें या 9013942612 पर व्हाट्सएप करें।