छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने दिया बसपा को सीटों का ऑफर

नई दिल्ली। कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बीच लगातार खिंचती जा रही गठबंधन की चर्चा के बीच प्रदेश यूनिट ने बसपा को 5 सीटों का ऑफर दिया है. प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष चरण दास महंत ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आखिरी फैसला पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को करना है. कांग्रेस की ओर से यह बयान तब दिया गया है, जब बसपा प्रमुख मायावती ने गठबंधन पर साफ कहा है कि बसपा गठबंधन तभी करेगी जब उसे सम्मानजनक सीटें मिलेगी.

इस बीच 30 जुलाई को छत्तीसगढ़ में गठबंधन की चर्चा को लेकर बसपा और कांग्रेस के नेता आपस में बैठक करेंगे. इस बैठक में बसपा की ओर से पार्टी के प्रदेश प्रभारी एम.एल भारती शामिल होंगे. भारती कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ सीटों को लेकर अपना दावा जताएंगे. इस बैठक के बाद बसपा के प्रभारी भारती बसपा प्रमुख को बैठक के बारे में सूचना देंगे, साथ ही प्रदेश में पार्टी के ग्राउंड रिपोर्ट के बारे में बताएंगे, जिसके बाद आखिरी फैसला बसपा प्रमुख करेंगी.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बसपा का वोट प्रतिशत पांच फीसदी है. जिसके बूते पर प्रदेश में गेम चेंजर की भूमिका निभा सकती है. अब देखना है कि 30 जुलाई के बैठक के बाद क्या नतीजा निकलता है, क्योंकि अब दोनों दलों को गठबंधन पर आखिरी फैसला जल्द लेना होगा.

इसे भी पढ़े-लोकसभा चुनावः सियासी गठजोड़ की कवायद शुरू, शरद पवार ने की मायावती से मुलाकात

दलित-बहुजन मीडिया को मजबूत करने के लिए और हमें आर्थिक सहयोग करने के लिये दिए गए लिंक पर क्लिक करेंhttps://yt.orcsnet.com/#dalit-dast

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.