सीएम केजरीवाल ने लॉन्च किया कॉमन मोबिलिटी कार्ड, मेट्रो और बस का सफर होगा आसान

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सोमवार (08 जनवरी, 2018) को दिया दिल्ली वालों को ‘कॉमन मोबिलिटी कार्ड’ (CMC) का तोहफा. इसे शहर के परिवहन क्षेत्र में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है. इस कार्ड का इस्तेमाल दिल्ली मेट्रो के इलावा राज्य की 200 दीटीसी और 50 क्लस्टर बसों में किया जायेगा. इस सुविधा का लाभ अभी दिल्ली के कुछी छेत्रों में उठाया जा सकता है जिसमे दिल्ली परिवहन निगम के राजघाट डिपो-1 और रोहिणी डिपो-1 की बसें और कलस्टर बस सेवा के बीबीएम डिपो-2 शामिल हैं.

इस अवसर पर डीटीसी की एक बस में थोड़ी दूर का सफर करने के बाद केजरीवाल ने कहा, ‘‘परिवहन क्षेत्र में यह एक बड़ा कदम है जिससे दिल्ली में लोगों को सहज यात्रा की सुविधा मिल सकेगी.’’ इस कार्ड का इस्तेमाल एक अप्रैल से सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में डेबिट कार्ड की तरह किया जा सकेगा.

राजधानी दिल्ली में इस समय करीब 3,900 डीटीसी और 1,600 क्लस्टर बसें हैं. इससे दिल्ली सरकार और डीएमआरसी बसों में किराये के भुगतान की खातिर मेट्रो स्मार्ट कार्ड को कॉमन मॉबिलिटी कार्ड के रूप में इस्तेमाल के लिए अधिकृत करने पर सहमत हो गए थे. स्मार्ट कार्ड दिल्ली मेट्रो के किसी भी स्टेशन से खरीदे जा सकते हैं.

दिल्ली सरकार ने बताया की कार्ड के लिए डीएमआरसी के साथ मेमरैन्डम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन हो चुका है. कॉमन मॉबिलिटी कार्ड सभी अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशनों और दिल्ली परिवहन विभाग के पर्यटक सूचना केंद्रों में आने वाले महीनों में उपलब्ध कराए जाएंगे. इस परियोजना की शुरूआत के मौके पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और दिल्ली सरकार एवं दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे.

गन्धर्व गुलाटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.