2014 में चायवाला और अब चौकीदार, मायावती ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

नई दिल्ली। आम चुनाव 2019 के लिए राजनीतिक मैदान सच चुका है. राजनेता अपने तरकश से सियासी तीरों के जरिए एद दूसरे पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं चूक रहे हैं. इस समय देश में चौकीदार पर चर्चा छिड़ी हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी अपने आप को चौकीदार कहते हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन्हें चौकीदार चोर कहते हैं. इन सबके बीच कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल चौकीदार का जवाब देते हुए अपने नाम से पहले बेरोजगार जोड़ लिया. इसके साथ ही कपिल सिब्बल ने कहा रि द लाई लामा इज ऑवर चौकीदार.

इन सबके बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.मायावती ने कहा कि अब पीएम नरेंद्र मोदी चायवाला नहीं रह गए हैं उनकी पहचान बदल चुकी है. पिछले चुनाव तक वो चायवाला थे. लेकिन अब चौकीदार बन गए हैं. आप देख सकते हैं कि बीजेपी शासन में किस तरह से बदलाव आ रहा है.

मायावती कहती हैं कि सादा जीवन उच्च विचार के विपरीत शाही अन्दाज में जीने वाले जिस व्यक्ति ने पिछले लोकसभा आमचुनाव के समय वोट की खातिर अपने आपको चायवाला प्रचारित किया था, वे अब इस चुनाव में वोट के लिये ही बड़े तामझाम व शान के साथ अपने आपको चोकीदार chowkidar घोषित कर रहेे हैं. देश वाकई बदल रहा है?

Read it also:- मायावती का ऐलान, किसी राज्य में कांग्रेस के साथ कोई समझौता नहीं करेगी बसपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.